कांस्टेबल भर्ती: शारीरिक दक्षता और माप तौल परीक्षा का परिणाम जारी
जयपुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के 3 हजार 578 पदों की भर्ती के लिए 27 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023 तक आयोजित शारीरिक दक्षता एवं माप तौल परीक्षा (पीईटी-पीएसटी) का परिणाम जारी कर दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड सचिन मित्तल ने बताया कि परीक्षा में जिला एवं यूनिट वाइज सफल रहे अभ्यर्थियों की सूचियां विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। सफल अभ्यर्थियों के लिए शीघ्र ही कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र (बैंड कांस्टेबल पद के आवेदकों के अतिरिक्त) जारी किए जाएंगे।
मित्तल ने बताया कि यह परिणाम एसबी सिविल रिट याचिका संख्या 39/2024 विकास बाजिया व अन्य बनाम राज्य सरकार व अन्य में हाई कोर्ट जयपुर द्वारा पारित आदेश 1 फरवरी 2024 के अध्यधीन रहेगा। अभ्यर्थी आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी रखें तथा पुलिस वेबसाइट को अधिकारिक सूचना के लिए नियमित चेक करते रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।