गौशालाओं की ओर से गौ विश्वविद्यालय के गठन पर हुई सहमति

गौशालाओं की ओर से गौ विश्वविद्यालय के गठन पर हुई सहमति
WhatsApp Channel Join Now
गौशालाओं की ओर से गौ विश्वविद्यालय के गठन पर हुई सहमति


गौशालाओं की ओर से गौ विश्वविद्यालय के गठन पर हुई सहमति


गौशालाओं की ओर से गौ विश्वविद्यालय के गठन पर हुई सहमति


गौशालाओं की ओर से गौ विश्वविद्यालय के गठन पर हुई सहमति


जयपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। सांगानेर पिंजरापोल गौशाला स्थित जैविक वन औषधीय केंद्र में गुरूवार को श्री रामजन्मभूमि तीर्थं न्यास ,अयोध्या से पधारे परम पूज्य स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज व परम पूज्य अनंत विभूषित अवधेशाचार्य महाराज गलता तीर्थं पीठाधीश्वर के सानिध्य में अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के तत्वावधान में गौशालाओं के संवर्धन तथा संरक्षण के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम व गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ अतुल गुप्ता ने गोष्ठी में आए सभी आगंतुकों का स्वागत किया। गुप्ता ने बताया कि आज तक हम गौमाता को सिर्फ गौशालाओं में ही देखते थे परन्तु वर्तमान समय में गोमातायें सडकों पर आश्रयहीन अवस्था में घूमती हुई दिखती हैं तो मन व आत्मा को बहुत दुःख होता है।

“इस अवसर पर परिषद् के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने भारत राष्ट्र के प्रधान नायक नरेंद्र मोदी से गौ माता को राष्ट्र माता बनाए जाने का आव्हान किया, तथा सभी गौशालाओं की गौमूत्र व गाय के गोबर के माध्यम से स्वाबलंबी व आर्थिक सशक्तिकरण करने की दिशा में कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि गाय हमारी आत्मा है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में गौमाता का विशेष योगदान रहेगा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अपने मैंडेट चुनाव के तुरंत बाद इसे प्रभावी रूप से इसे लागू करने का भी आव्हान किया। कार्यक्रम के समापन पर संगठन की महिला अध्यक्ष मोनिका गुप्ता ने पधारे हुए सभी आगंतुकों का धन्यवाद देते हुए गौ माता से जुड़े हुए सभी संभव प्रकल्पों के माध्यम से गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने में स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी के महत्त्व तथा नारी शक्ति के सहयोग के साथ भविष्य में इस अलख को जलाये रखते हुए और जोरदारी से गौशालाओं के स्वावलम्बन के लिए सभी का आव्हान किया।”

इस कार्यक्रम में विज्ञान भारती से मेगेन्द्र शर्मा, जीनस ग्रुप से आई० सी० अग्रवाल , मेघराज सिंह रत्नू (आईएएस), कार्यक्रम संयोजक मुकेश भारद्वाज , स्वागत प्रमुख राधेश्याम विजयवर्गीय, महिला अध्यक्ष मोनिका गुप्ता, संगीता गौड़ (अध्यक्ष- भारतीय जैविक महिला किसान उत्पाद संघ), डॉ. अरुण कसुंभीवाल (गौशाला विश्वविद्यालय प्रमुख), अनुराग शर्मा (कार्यक्रम विचार प्रमुख ), ऋषिराज सक्सेना (संगठन नवाचार प्रमुख), कान सिंह निर्वाण (प्रदेश प्रमुख - राजस्थान), नवीन भंडारी (गोकाष्ठ उद्यमिता प्रमुख) तथा पूरे राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों की लगभग 150 गौशालाओं से उनके अध्यक्ष व महामंत्री मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story