कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने लोकसभा चुनावों के लिए फीडबैक एवं सुझाव लिए

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने लोकसभा चुनावों के लिए फीडबैक एवं सुझाव लिए
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने लोकसभा चुनावों के लिए फीडबैक एवं सुझाव लिए


जयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर बुधवार को स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन सांसद रजनी पाटिल समेत वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश के सभी जिलों से आये प्रमुख कांग्रेजसनों से मुलाकात कर लोकसभा चुनावों के लिए फीडबैक एवं सुझाव प्राप्त किए।

इस मौके पर सांसद रजनी पाटिल समेत राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, समिति के सदस्य पंजाब के पूर्व मंत्री परगट सिंह व एआईसीसी के सह सचिव कृष्ण अल्लावुरू ने लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेस नेताओं के आवेदन भी प्राप्त किए तथा क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से चुनाव की रणनीति बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि गुरुवार 18 जनवरी को लोकसभा चुनाव की तैयारियों हेतु कांग्रेस वॉर रूम, 7, अस्पताल रोड़, जयपुर पर प्रात: साढे दस बजे प्रदेश चुनाव समिति, दोपहर साढे बारह बजे प्रदेश समन्वय समिति, दोपहर ढाई बजे लोकसभा क्षेत्रवार नियुक्त समन्वयक तथा सांय चार बजे स्क्रीनिंग समिति की महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित होंगी।

डोटासरा और जूली का स्वागत

इससे पूर्व पीसीसी मुख्यालय पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के अध्यक्ष पद पर पुनः मनोनीत होने तथा टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story