कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को करेंगे आयकर कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को करेंगे आयकर कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को करेंगे आयकर कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन


जयपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने के केन्द्र सरकार के कथित फैसले के विरोध में सोमवार 19 फरवरी को आयकर विभाग के कार्यालयों के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसरण में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को 19 फरवरी को प्रातः 11 बजे अपने-अपने जिले में स्थित आयकर कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन करने के लिए निर्देशित किया है।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा जयपुर के स्टेच्यू सर्किल स्थित आयकर कार्यालय के बाहर होने वाले विरोध-प्रदर्शन में शामिल रहेंगे।

हिंदुस्तान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story