अलवर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण, सचिवालय के बाहर दिया धरना

WhatsApp Channel Join Now
अलवर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण, सचिवालय के बाहर दिया धरना


अलवर , 1 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिवस पर मंगलवार काे जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मोती डूंगरी स्थित पार्क में पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही राजस्थान में भाजपा सरकार के दस महीने पूरे होने पर उनकी नाकामियाें काे गिनाने के लिए मिनी सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।

जिला अध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि धरने के दौरान भाजपा सरकार के दस महीने के कार्यकाल की नाकामियाें को बताया गया। जिसमें किसानों को अतिवृष्टि से हुई फसल खराबी का मुआवजा दिलवाने और बिगड़ती कानून व्यवस्था, प्रदेश में माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध खनन पर रोक, बढ़ते महिला अपराध एवं अत्याचार के मामले सहित युवाओं के लिए रोजगार एवं बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतें, पड़ोसी राज्य हरियाणा के समान करने एवं बिजली पानी के संकट और बादल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन साैंपा है। इस दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमलेश सैनी, राजेश कृष्ण सिद्ध, गौरीशंकर विजय, बलराम यादव, एस आर यादव, दसरथ सिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story