जब कांग्रेस कार्यकर्ता भी हुए विश्वराज की सहजता के कायल

जब कांग्रेस कार्यकर्ता भी हुए विश्वराज की सहजता के कायल
WhatsApp Channel Join Now
जब कांग्रेस कार्यकर्ता भी हुए विश्वराज की सहजता के कायल


राजसमंद, 25 नवंबर (हि.स.)। नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विश्वराज सिंह मेवाड़ शनिवार को मतदान केंद्रो का जायजा लेने के दौरान जब केसूली गांव पहुंचे तो वहां कांग्रेस कार्यकर्ता भी उनकी सहजता के कायल हो गए।

हुआ यूं कि, भाजपा के कार्यकर्ता जब विश्वराज सिंह मेवाड़ के सम्मान में ख़े हुए तो कांग्रेस के कार्यकर्ता भी खड़े हुए और मेवाड़ी परंपरा के अनुसार उनकी अगवानी की। वहां मौजूद श्याम सिंह झाला और सोहन सिंह डुलावत ने कांग्रेस के पदाधिकारियों का मेवाड़ से परिचय करवाया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आगे आकर महाराज को नमस्कार किया।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मेवाड़ के साथ मुलाकात करने व फोटो खिंचाने की उत्सुकता को विश्वराज सिंह मेवाड भांप गए और उन्होंने वहीं कुछ देर रुक कर उन सभी से बातचीत की और हाल-चाल पूछे, साथ ही साथ फोटो भी खिंचवाते रहे।

खास बात यह रही कि मेवाड़ ने मेवाड़ी में उनसे बातचीत की। उनकी इस सहजता के सभी कायल हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story