आमजनता की समस्याओं एवं मांगों को सरकार तक पहुंचाने काे कांग्रेस मंगलवार काे साैंपेगी राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
आमजनता की समस्याओं एवं मांगों को सरकार तक पहुंचाने काे कांग्रेस मंगलवार काे साैंपेगी राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन


जयपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश की सभी जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा आमजनता की समस्याओं एवं मांगों को प्रदेश सरकार तक पहुंचाने तथा सरकार को नींद से जगाने के लिए एक अक्टूबर को जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम जन समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया जाएगा।

महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लगभग दस माह के कुशासन में आमजन के हित में किसी प्रकार का कोई ठोस निर्णय नहीं किया गया है तथा आमजन की समस्याओं का निराकरण करने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल रही है। डोटासरा ने सभी जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को निर्देशित किया है कि एक अक्टूबर को सभी जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां प्रदेश में किसानों को अतिवृष्टि से हुए फसल खराबें का उचित मुआवजा दिलवाने, बिगड़ती कानून व्यवस्था, प्रदेश में माफियाओं द्वारा अवैध खनन करने पर रोक लगवाने, बढ़ते महिला अपराध एवं अत्याचारों की रोकथाम, युवाओं के लिए रोजगार तथा बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को तुरन्त दुरूस्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए वादे की अनुपालना करवा कर हरियाणा प्रदेश के बराबर पेट्रोल-डीजल की कीमतें करवाने, बढ़ती महंगाई की रोकथाम सहित 10 मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story