कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का चौरासी विधानसभा में दौरा मंगलवार काे

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का चौरासी विधानसभा में दौरा मंगलवार काे


डूंगरपुर, 2 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तीन सितंबर, मंगलवार को डूंगरपुर के चौरासी विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद गलियाकोट शीतला माता मंदिर और दरगाह में जियारत करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेशाध्यक्ष के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ ने भी अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से सम्मेलन में आने की अपील की है।

कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मनोज लबाना ने बताया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तीन सितंबर से डूंगरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा दोपहर तीन बजे खेरवाड़ा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सड़क मार्ग से मोतली मोड़ पर पहुचेंगे। मोतली मोड़ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद काफिले के साथ चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। यहां चौरासी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

सम्मेलन के माध्यम से वे चौरासी विधानसभा उपचुनावों को लेकर आदिवासी वोटर्स को साधने का प्रयास करेंगे। इसके बाद वे गलियाकोट के शीतला माता मंदिर में दर्शन करेंगे। गलियाकोट विश्व प्रसिद्ध पीर फखरुद्धीन की दरगाह पर जियारत करेंगे। रात के समय सागवाड़ा पहुंचेंगे जहां वे कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक लेंगे और रात्रि विश्राम सागवाड़ा में ही करेंगे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के दौरे को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है।

लबाना ने बताया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की सभा में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए लोगो से अपील की है। डीसीसी के उपाध्यक्ष बंशीलाल साद, सचिव सूर्यसिंह राठौड़, मस्तुक मलिक, सुरेश फुमतिया, दशरथ ननोना , भगवतीप्रसाद पंड्या मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story