भाजपा धर्म और श्रीराम के नाम पर चुनाव जीतने के प्रयास में जुटी : जयराम रमेश
जोधपुर, 19 अप्रेल (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केबिनेट मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण करके सत्ता हासिल करना चाहती है और इसके चलते वह जन जन के आराध्य श्रीराम के व्यक्तित्व को भी भुनाकर आमजन के आस्था से खिलवाड़ कर रही है। वे शुक्रवार को जोधपुर प्रवास पर पत्रकारों से रूबरू हुए।
उन्होंने भाजपा पर सरकारी मशीनरी का उपयोग करके इलेक्टोरल बाण्ड अपने पक्ष में कराकर अब तक का सबसे बड़ा घोटाला किया है, जिसको छिपाने और दबाने का प्रयास भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के चलते एसबीआई बैंक को इसका खुलासा करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के लोकसभा चुनाव के दौरान स्थितियां बदल चुकी है और देश की जनता कांग्रेस की ओर से आयोजित भारत जोड़ो न्याय यात्रा जो कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक और मणिपुर से महाराष्ट्र तक राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई। अब लोकतंत्रत को बचाने के साथ संविधान को बचाने के लिये इस बार का लोकसभा चुनाव हो रहा है। जिसमे जनता अब भाजपा के जुमले और छलावे में नहीं आयेगी और इस बार भाजपा के जीत के आंकड़ों के मंसूबों पर रोक लगायेगी।
मोदी के नाम की गारंटी घोषणा पत्र जारी :
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक और अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान गारंटी वाला घोषणा पत्र जारी किया और उसके सकारात्मक परिणाम आये तो कांग्रेस ने अपने गांरटी कार्ड के वादे पूरे किये है, लेकिन अब भाजपा भी मोदी के नाम की गारंटी के नाम पर अपना घोषणा पत्र जारी कर रही है। जबकि 2014 में मोदी ने जिस महंगाई और बेरोजगारी के नाम पर चुनाव लड़ा था और विदेशों में फंसे धन को लाकर हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये और युवाओं को रोजगार देने तथा किसानों की आमदगी बढ़ाने के वादे किये लेकिन वो पूरे नहीं किये जबकि महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी वहीं किसानों की आय कम हुई।
इंडिया गठबंधन के परिणाम चौंकाने वाले होंगे:
उन्होंने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन में 28 पार्टियों ने मिलकर देशभर में अपने उम्मीदवार उतारे है जिसके भी परिणाम आये और इस बार परिणाम चौंकाने वाले होगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ चुनावी सभाओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीते दस साल के शासन को अमृतकाल बता रहे है जबकि वो हकीकत में अन्याय काल के रूप में जाना जायेगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने अपने गारंटी कार्ड को देश के 25 करोड़ परिवारों में से 8 करोड़ परिवारों तक अपनी पहुंच बनायी है और गत विधानसभा चुनावो में राजस्थान हो और अन्य प्रदेशो में भी कांग्रेस के उम्मीदवारों ने कड़ी टक्कर दी थी और वो ही हालत लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान नजर आयेगी।
इलेक्टोरल बांड संजीवनी घोटाले से दस गुना ज्यादा :
उन्होने इलेक्टोरल बांड पर चर्चा करते हुए कहा कि यह राजस्थान में हुए संजीवनी घोटाले से दस गुणा ज्यादा है जिसमे भाजपा ने अपने सत्ता के दम पर सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करके उद्योगपतियों और ठेकेदारों को डरा धमका कर चन्दा लेकर धंधा करने की छूट ठेका देकर घूस के रूप में इलेक्टोरल बांड बेचे और हफ्ता वसूली करने के साथ शेयर बाजार में लिस्ट बोगस कंपनियों को भी फायदा पहुंचाया।
कांग्रेस ओपीएस पर गंभीर :
उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में ओपीएस को नहीं जोडऩे के सवाल पर कहा कि कांग्रेस ओपीएस के प्रति गंभीर है और अगर उसकी सरकार बनी तो वो इसको प्राथमिकता से लागू करने का प्रयास करेगी।
25 में से आधी सीटें कांग्रेस जीतेगी :
राजस्थान में भी लोकसभा चुनाव के दौरान डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस और उसके गठबंधन के उम्मीदवारों के विजये होने के संकेत दिये। इस बार 25 सीटों में से कम से कम आधी सीटों पर कांग्रेस जीतेगी और पूरे प्रदेश में कांग्रेस और उसके गठबंधन पार्टियों के उम्मीदवार टक्कर देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।