राजस्थान में बार-बार सरकार बदलने का रिवाज बदलेगा- साधना भारती

राजस्थान में बार-बार सरकार बदलने का रिवाज बदलेगा- साधना भारती
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान में बार-बार सरकार बदलने का रिवाज बदलेगा- साधना भारती


धौलपुर , 21 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने कहा है कि राजस्थान में बार-बार सरकार बदलने का रिवाज बदलेगा और कांग्रेस का राज कायम रहेगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। प्रदेश की गहलोत सरकार ने महंगाई राहत शिविरों तथा बजट घोषणा को अमली जामा पहनाने के बाद में अब सात गारंटी दीं हैं। इससे आमजन को राहत मिलेगी तथा प्रदेश में विकास की रफ्तार और तेज होगी।

धौलपुर प्रवास पर पंहुचीं साधना भारती मंगलवार को धौलपुर में मीडिया से वार्ता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बीते सालों में प्रदेश में शिक्षा,चिकित्सा तथा जनकल्याण के कई कार्य हुए हैं। उन्होंने भाजपा पर सांप्रदायिकता को बढावा देने के आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ही धर्मनिरपेक्ष तथा सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास में राजस्थान में कोई सीएम फेस नहीं है। बिना सेनापति के भाजपा चुनावी समर में है। इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रणव बौहरा एवं श्रीराम लोधा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। मंगलवार को ही कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने राजाखेडा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित बौहरा के समर्थन में सघन जनसंपर्क भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story