आरोप लगाने से पहले बीजेपी के नेता अपने दामन में भी झांक लें : पाटिल

आरोप लगाने से पहले बीजेपी के नेता अपने दामन में भी झांक लें : पाटिल
WhatsApp Channel Join Now
आरोप लगाने से पहले बीजेपी के नेता अपने दामन में भी झांक लें : पाटिल


जयपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अतुल लौंढे पाटिल ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा ओसियां में की गई जनसभा में दिये गये उद्बोधन पर पलटवार करते हुये कहा कि भाजपा के नेता राजस्थान की वीर भूमि में आकर झूठे आरोप लगाते हैं और प्रदेश को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ सर्वाधिक कार्रवाई की गई है तथा सभी भाजपा शासित प्रदेशों में आमजन को भ्रष्टाचार के विरूद्ध आन्दोलन करने पड़े। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष टूजी घोटाले के आरोप लगा रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी आरोपितों को दोषमुक्त घोषित किया गया है, भाजपा अध्यक्ष का आरोप लगाना सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना है।

उन्होंने कहा कि महिला उत्पीडऩ की घटना कहीं पर भी हो तो वह दु:खदायक है और उस पर राजनीति करना अमानवीय है, जो भाजपा रोज करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास रोटी, कपड़ा, मकान, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भविष्य के लिये कोई योजना नहीं है या भाजपा इस क्षेत्र में कोई कार्य करना नहीं चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में जाना नहीं चाहती है, लेकिन जिस तरह तत्परता के साथ कार्यवाही राजस्थान सरकार द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही है, उससे स्पष्ट है कि महिला उत्पीडऩ के मामले में कांग्रेस की जीरो टॉलरेंस की नीति है।

उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री से सवाल है कि मणिपुर, हाथरस, उन्नाव में जो महिला उत्पीडऩ की घटनायें हुई वहां पर आरोपितों को बचाने के लिये भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता क्यों अपराधियों के समर्थन में आये, यह राजनीति को शर्मसार करने वाली घटना है जिसके लिये भाजपा को देश की समस्त महिलाओं से माफी मांगनी चाहिये। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही होती है जबकि भाजपा शासित प्रदेशों में अपराधियों को भाजपा की ही संरक्षित करने का कार्य करती है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण भाजपा सांसद के विरूद्ध यौन शोषण का आरोप लगाकर इंसाफ मांगने के लिये डेढ़ महिने तक सडक़ पर बैठकर महिला पहलवानों को संघर्ष करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में 21 लाख किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ हुआ, 2000 यूनिट बिजली फ्री देकर कृषकों का सशक्तीकरण किया जा रहा है जबकि केन्द्र सरकार ने तीन काले कृषि कानून लागू कर किसानों को 13 माह तक सडक़ों पर बैठकर संघर्ष करने के लिये मजबूर किया था जिसमें 750 से अधिक किसानों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं उनके परिवार पर अनर्गल तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं, यदि पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करें तो जनता के समक्ष तथ्य प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कभी किसी धार्मिक यात्रा को रोका नहीं गया बल्कि सुरक्षा देकर सुविधा ही प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता प्रदेश में आकर अनर्गल तथ्यहीन आरोप लगाते हैं तथा राजस्थान के विकास मॉडल से भयभीत होकर लोककल्याणकारी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त कर रही जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story