पहले चरण के लिए भाजपा के प्रचार अभियान के मुकाबले कांग्रेस की सुस्त चाल, मंगलवार को थमेगा प्रचार का दौर

पहले चरण के लिए भाजपा के प्रचार अभियान के मुकाबले कांग्रेस की सुस्त चाल, मंगलवार को थमेगा प्रचार का दौर
WhatsApp Channel Join Now
पहले चरण के लिए भाजपा के प्रचार अभियान के मुकाबले कांग्रेस की सुस्त चाल, मंगलवार को थमेगा प्रचार का दौर


जयपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर पहले चरण के प्रचार का दौर बुधवार शाम पांच बजे थम जाएगा। पहले चरण में राज्य की 12 सीटों श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, सीकर, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर के जिलों में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। इन सीटों पर मतदाताओं को साधने में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान के मुकाबले कांग्रेस की सुस्त चाल रही है। भाजपा में अकेले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच सभाएं और एक रोड शो कर चुके हैं, जबकि कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभाएं भी हुईं, लेकिन ये भाजपा के मुकाबले कम रही।

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार 17 अप्रैल को थम रहा है। चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए 40-40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी। दोनों ही दलों में से करीब 12 से 13 चेहरे पहले चरण के चुनाव प्रचार से दूर रहे हैं। इनमें 70 प्रतिशत तक स्टार प्रचारक ऐसे हैं जो एक-दो बड़ी सभाओं का ही हिस्सा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की पहले चरण में पांच सभाएं और एक रोड शो हो चुका है। इनके माध्यम से प्रधानमंत्री ने सभी 12 सीटों को साधा है। पीएम के अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अलग-अलग जगह जनसभा करने के साथ भाजपा उम्मीदवारों के प्रचार अभियान को गति दे चुके हैं।

दूसरी तरफ, कांग्रेस में महासचिव प्रियंका गांधी अब तक दो-तीन जगह पर जनसभा कर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार अभियान को धार दे चुकी हैं। जयपुर के अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभाएं भी हुईं हैं, लेकिन ये भाजपा की तुलना में कम है। राज्य में सीएम भजनलाल शर्मा के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी ने भी सभा और रोड शो के जरिए माहौल पार्टी के पक्ष में बनाया है। कांग्रेस से स्थानीय नेता पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ही मंचों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगते नजर आ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story