कांग्रेस के बागी प्रत्याशी खोखर ने सीएम गहलोत के कहने पर पर्चा वापस लिया
बीकानेर, 9 नवंबर (हि.स.)। बीकानेर पश्चिम सीट पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला के लिए बड़ी परेशानी बनकर उभरे कांग्रेस के बागी प्रत्याशी अब्दुल मजीद खोखर ने गुरुवार को अपना पर्चा वापस ले लिया। खोखर ने यह निर्णय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात के बाद लिया है। इसके साथ ही चुनाव में बी.डी.कल्ला के लिए बड़ा डेमेज कंट्रोल हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर लगातार 10वीं बार बी.डी.कल्ला को टिकट देने और अल्पसंख्यक कांग्रेस नेताओं की लगातार उपेक्षा से नाराज होकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले चुनाव मैदान में उतरे थे।
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खोखर से कहा कि अभी चुनाव के माहौल में सांप्रदायिक ताकतों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए हमें एकहोकर लड़ना होगा। पार्टी के भीतर की बातें हम चुनाव के बाद मिल बैठकर कर लेंगे। खोखर का कहना है, मैंने भी कोई शर्त नहीं रखी और सीएम की बात का मान रखते हुए अपना नाम वापस लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।