राज विस चुनाव : कांग्रेस की फ्री योजनाएं एक जेब से पैसा निकाल कर दूसरी जेब में डालने जैसी- वसुन्धरा राजे
जयपुर, 6 नवंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस सरकार द्वारा जाते- जाते चलाई गई फ्री की योजनाएं एक जेब से पैसा निकाल कर दूसरे जेब में डालने जैसी है। फ़्यूल सर चार्ज के नाम पर बिजली के बिलों में पहले तो जनता से साढ़े 56 करोड़ वसूल लिए। अब उसमें से कुछ हिस्सा फ्री बिजली के नाम पर दे रहे हैं। यानी लूटा ज़्यादा दिया कम। साढ़े चार साल कांग्रेस जनता को आहत करती रही, अब चुनाव आ गये तो राहत का नाटक करने लगे।
पूर्व सीएम हनुमानगढ़ में भाजपा प्रत्याशी अमित चौधरी, नोहर में अभिषेक मटोरिया और बहरोड़ में डॉ.जसवंत यादव की नामांकन सभा में बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि भाजपा झूठें वादे नहीं करती, कांग्रेस झूठें वादों के बिना आगे नहीं बढ़ती। वादा करके भी कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ़ नहीं किया तो किसान आत्म हत्या करने लगे। हमारी सरकार ने 27.15 लाख किसानों का 7 हज़ार,700 करोड़ का कर्जा माफ़ी किया। पेपर लीक के कारण,युवाओं ने आत्म हत्या की। आज सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी राजस्थान में है। भाजपा सरकार आएगी और पेपर लीक नहीं हो इसका इंतज़ाम करेगी।
पूर्व सीएम ने कहा कांग्रेस दिमाग़ से काम करती है। तब ही तो सिर्फ़ चुनाव के समय काम करती है। बाक़ी समय नहीं। जबकि हम दिमाग़ के साथ दिल का इस्तेमाल करते हुए हमेशा सेवा में जुटे रहते है। कांग्रेस लोगो को रुलाती है। हम लोगो के आसू पोछते हैं। लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं। उन्होंने कहा कि बहरोड के साथ-साथ कई क्षेत्रों के लिए जीवनदायिनी ईआरसीपी का काम हमने हमारे पिछले कार्यकाल में शुरू किया था, लेकिन इस सरकार ने इसे राजनीति में उलझा दिया।अब हमारी सरकार आएगी और इस काम को गति मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।