कांग्रेस ने राजस्थान की दस सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित, वैभव जालौर से प्रत्याशी

कांग्रेस ने राजस्थान की दस सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित, वैभव जालौर से प्रत्याशी
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस ने राजस्थान की दस सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित, वैभव जालौर से प्रत्याशी


जयपुर, 12 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची में राजस्थान की दस सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। सूची में 43 उम्मीदवारों के नाम हैं। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर से टिकट दिया गया है। इससे पहले पार्टी की पहली सूची में 39 नामों का ऐलान किया गया था। इस तरह कांग्रेस अब तक 82 नामों का ऐलान कर चुकी है।

कांग्रेस नेता और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और अजय माकन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दूसरी सूची के नामों की घोषणा की। सूची के अनुसार बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से गोविंदराम मेघवाल, चूरू से भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए सांसद राहुल कस्वां, झुंझुनू से बिजेंद्र ओला, अलवर से ललित यादव, भरतपुर से संजना जाटव, टोंक-सवाई माधोपुर से हरिश्चंद्र मीना, जोधपुर से करण सिंह, जालौर से वैभव गहलोत, उदयपुर से ताराचंद मीना और चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना को उम्मीदवार बनाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

Share this story