चुनावी बांड को लेकर एसबीआई की हठधर्मिता के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
जयपुर, 7 मार्च (हि.स.)। उच्चतम न्यायालय द्वारा केन्द्र सरकार की चुनावी बॉण्ड योजना को असंवैधानिक बताकर स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया को चुनावी बॉण्ड के माध्यम से राजनीतिक दलों को मिले चंदे की जानकारी सार्वजनिक करने के निर्देश देने के बाद भी बैंक की हठधर्मिता के विरोध में प्रदेश के समस्त जिलों में कांग्रेस द्वारा जिला एवं ब्लॉक स्तर पर एसबीआई बैंक की शाखाओं के सामने विरोध-प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि केन्द्र सरकार की चुनावी बॉण्ड योजना को उच्चतम न्यायालय द्वारा असंवैधानिक मानते हुए रद्द किया गया है। इसकी प्राथमिक लाभार्थी भारतीय जनता पार्टी है जिसे चुनावी बॉण्ड के माध्यम से राजनीतिक चंदे के रूप में सर्वाधिक 55 प्रतिशत चंदा प्राप्त हुआ है। भाजपा का प्रयास है कि चुनिंदा कॉरपोरेट्स के साथ यह संबंध उजागर ना हो जिस कारण स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया पर दबाव बनाया जा रहा है। अन्यथा चुनावी बॉण्ड से राजनीतिक चंदे की सूचना प्रदान करने के लिए एसबीआई को 30 जून 2024 तक की अवधि की कोई आवश्यकता नहीं है। यह देरी संदिग्ध है। इसके विरोध में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार गुरुवार को प्रदेश के समस्त जिला एवं ब्लॉक कमेटियों द्वारा अपने क्षेत्र में स्थित एसबीआई की शाखाओं के समक्ष व्यापक विरोध-प्रदर्शन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।