ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन


ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन


जयपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर संवैधानिक संस्थाओं का मनमाने तरीके से इस्तेमाल करने, विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने और ईडी द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाए नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करने एवं सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट प्रस्तुत करने के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को जयपुर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया गया।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया। विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक, प्रत्याशी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। डोटासरा ने कहा कि जब भी भाजपा सरकार से विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं या समाज में फैल रही नफरत के बारे में प्रश्न किया जाता है, तो विपक्ष के नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाए जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार में सुशासन का अभाव है और निर्णय भी आरएसएस के प्रभाव में लिए जा रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ की गई ईडी की कार्रवाई लोकतंत्र विरोधी है और इससे भाजपा की मंशा स्पष्ट होती है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विश्वास जताया कि जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी और कांग्रेस फिर से सरकार बनाकर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेगी।

डोटासरा ने बताया कि 17 अप्रैल को सभी जिला कांग्रेस कमेटियां और 18 अप्रैल को सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां अपने-अपने स्तर पर ईडी की कार्रवाई के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story