कांग्रेस कार्यकर्ताओं जनता के बीच जाकर भाजपा के नफरती कार्यक्रम को उजागर करे- डाेटासरा

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस कार्यकर्ताओं जनता के बीच जाकर भाजपा के नफरती कार्यक्रम को उजागर करे- डाेटासरा


-राहुल गांधी के विरूद्ध अमर्यादित बयान देने के विरोध में कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन

जयपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध हिंसात्मक, अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी एवं बयान देने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जयपुर के शहीद स्मारक पर कांग्रेस पार्टी द्वारा विशाल धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने आराेप लगाया कि दस वर्ष के शासन के पश्चात् जब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का सिंहासन ढोलने लगा तो वे अब हिंसा पर उतारू हो गए हैं और अर्नगल और हिंसात्मक बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता समाज में नफरत और हिंसा फैलाने के लिए तरह-तरह के उपक्रम कर रहे है इसलिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को जनता के बीच जाकर न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नफरती कार्यक्रम को उजागर करना होगा तथा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को चेताना होगा कि झूठ बोलकर सरकार में तो आ गए किन्तु अब देश के लिए और जनता के विकास के लिए कार्य करना होगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बड़े-बड़े पदों पर बैठे हुए लोग अमर्यादित बयानबाजी कर रहे हैं यह निंदनीय है और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिन्हें बार-बार याद दिलाया जाता है कि वे अभी भी पद पर है और केन्द्रीय मंत्री बन गए है। इन सब बातों को नजरअंदाज कर रहे है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों की आवाज बन कर राहुल गांधी संघर्ष कर रहे है, जन समस्याओं को उठाने का कार्य कर रहे है। उनके विरूद्ध इस प्रकार की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा की गई बयानबाजी सर्वथा गलत है और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के पोते है, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के पुत्र है और देश के गरीब, पिछड़ों, दलितों, आदिवासी, महिला, युवा और किसानों की आवाज लोकसभा में नेता विपक्ष के रूप में उठा रहे हैं उनके विरूद्ध इस तरह की अमर्यादित बयानबाजी भाजपा नेताओं ने कर अशोभनीयता की सभी सीमाएं पार कर दी है जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने देश का माहौल बिगाड़ रखा है। उन्होंने कहा कि सरकार का कर्त्तव्य होता है कि देश में शांति कायम रहे, अमन-चैन का माहौल हो, लोग तरक्की करें, बच्चों का अच्छी शिक्षा मिले, परिवार का विकास हो, किन्तु भाजपा की केन्द्र अथवा किसी राज्य सरकार में शामिल नेता ने इन बयानों की निंदा नहीं की जिससे स्पष्ट है कि भाजपा के नेताओं के इरादे नेक नहीं है।

डोटासरा ने इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को नसीहत देते हुए कहा कि वे पद की गरिमा को बनाए रखें, राजस्थान आकर भाजपा का प्रचार करेंगे तो जनता इसे सहन नहीं करेगी। जब जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति बने थे तो पूरे राजस्थान का गौरव बढ़ा था। कांग्रेस सरकार ने भी उनका सम्मान किया था, लेकिन अगर वो राजस्थान में आकर भाजपा का प्रचार करेंगे तो राजस्थान की जनता इसे सहन नहीं करेगी। डोटासरा ने कहा कि उपराष्ट्रपति की भाजपा नेताओं के साथ फोटो नहीं आनी चाहिए। कुछ दिन पहले वे मनोहर लाल खट्टर की तारीफ कर रहे थे। हम उनसे कहना चाहते हैं कि वे उपराष्ट्रपति के पद की गरिमा को तार-तार नहीं करें। इस देश में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अपने पद की गरिमा नहीं रख रहे हैं। कम से कम आप तो उपराष्ट्रपति पद की गरिमा रख लो।

उन्होंने धरने में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 20 अथवा 21 सितम्बर को जिला स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा राहुल गांधी के विरूद्ध हिंसात्मक अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में धरने-प्रदर्शन आयोजित करें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के विरोध में कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता ब्लॉक एवं बूथ स्तर तक धरने, प्रदर्शन कर भाजपा नेताओं को इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी नहीं करने के लिए चेतावनी देंगे।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर कोई गलत बयान नहीं दिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या आपकी सरकार आरक्षण को जारी रखेगी, तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया कि आरक्षण जारी रहेगा। उस दिन तक जारी रहेगा, जब तक सभी को समानता का अधिकार नहीं मिल जाता है। जूली ने कहा कि मैं भी दलित वर्ग से हूं, लेकिन जब हमें समानता का अधिकार मिल जाएगा तो हम भी आरक्षण छोड़ देंगे। लड़ाई समानता की है, एससी-एसटी, ईडब्ल्यूएस सभी समानता होने पर आरक्षण छोड़ देंगे। लेकिन, ये लोग राहुल गांधी के बयान को गलत तरीके से प्रचारित करना चाहते हैं। यह उसमें फेल हो गए हैं।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि धरने को नेता प्रतिपक्ष उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना, सांसद भजनलाल जाटव, विधायक मनोज मेघवाल, अमित चाचाण, अमीन कागजी, पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, प्रतापसिंह खाचरियावास, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, आर.आर. तिवाड़ी, डॉ. अर्चना शर्मा, सुनीता गठाला सहित अनेक प्रमुख कांग्रेसजनों ने सम्बोधित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story