विपक्ष के सांसदों को संसद से निलंबित करने के निर्णय के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन शुक्रवार को
जयपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। संसद में सुरक्षा चूक पर केंद्रीय गृहमंत्री का वक्तव्य मांगने पर विपक्ष के सांसदों को संसद से निलंबित करने के निर्णय के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्णय पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश की सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देशित किया है कि शुक्रवार 22 दिसम्बर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेसजन विरोध-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि विरोध-प्रदर्शन में जिले के सभी प्रमुख कांग्रेसजनों प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद व सांसद प्रत्याशी, नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेता भाग लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।