भाजपा के पास में चुनाव प्रचार का आधार नहीं, जो सरकार काम रही उसे वोट दें : खेड़ा
भाजपा के पास में चुनाव प्रचार का आधार नहीं, जो सरकार काम रही उसे वोट दें : खेड़ा
जोधपुर, 22 नवम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस के मीडिया विभाग चैयरमैन पवन खेड़ा ने कहा है कि जो सरकार काम कर रही है उसे वोट दें। यदि उसे फिर से नहीं लाओगे तो कोई सरकार काम नहीं करेगी। भारतीय जनता पार्टी के पास में चुनाव प्रचार को लेकर कोई आधार नहीं है, सात गारंटियों को लेकर बड़े बड़े नेता यहां प्रचार को आ रहे है। वे बुधवार को जोधपुर प्रवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
खेड़ा ने मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी कभी कहते है यहां पर पांच साल में कोई काम नहीं हुआ और कभी कहते है कि जो अच्छी योजनाएं है उसे बंद नहीं किया जाएगा। दो तरफ बात करते है। खेड़ा ने कहा कि जो सरकार अच्छा काम कर रही है उसे वोट देकर फिर से लाइये अन्यथा सब कुछ पीछे छूट जाएगा। राजस्थान आगे बढ़ रहा है, अन्यथा से फिर से पीछे रह जाएगा।
मीडिया से बाचचीत में खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राज्य में जो जो योजनाएं एवं घोषणाएं की है वे 98 फीसदी पूरी की गई है। आज भाजपा के पास में चुनाव प्रचार का कोई आधार नहीं है, मोदी भी आ रहे है और योगी भी आ रहे है।
लोगों को डर सता रहा है कि यदि सरकार बदल गई तो जो योजनाएं शुरू की गई है वे बंंद तो नहीं हो जाएगी। मैं लोगों को कहता हूं कि जो सरकार काम कर रही है, उसे फिर से लाए। नहीं तो भविष्य कोई भी सरकार काम नहीं करेगी।
भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा से भगवानों को लड़ाने का काम किया है। भारत / इंडिया के नाम पर लड़ा रहे है, संविधान में दोनों का उल्लेख है। कोरोना काल मे भीलवाड़ा मॉडल को विश्व में नाम मिलने पर कहा कि राजस्थान विश्व पटल पर छाया था, हम राजस्थान को पीछे नहीं जाने देंगे। सात गारंटी योजना को ध्यान में रखे। इस बार जनता ने भूल की तो राजस्थान फिर पीछे चला जाएगा और राजस्थान को पीछे जाने नहीं देना चाहते।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।