नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन


दौसा, 17 अप्रैल (हि.स.)। दौसा में इनकम टैक्स ऑफिस के सामने गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। जहां नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा दायर चार्जशीट का विरोध जताया। जहां कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी का दुरुपयोग का आरोप लगाया।

पीसीसी महासचिव इंद्राज गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा की जा रही राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई केन्द्र सरकार लोकतंत्र की आवाज को कुचलने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जो पूरी तरह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है। कांग्रेस पार्टी इस तानाशाही रवैये के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि 13 वर्ष पुराने नेशनल हेराल्ड मामले में कई बार पूछताछ के बावजूद कोई साक्ष्य नहीं मिला। सोनिया गांधी या उनके परिवार को इससे कोई आर्थिक लाभ नहीं हुआ। फिर भी मोदी सरकार ने राजनीतिक दुर्भावना से उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की है। कांग्रेस कार्यकर्ता इसका पुरजोर विरोध करेंगे। जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। पूर्व मंत्री परसादी लाल मीना और ममता भूपेश ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेष के कारण अपनी शक्तियों का दुरूपयोग कर सभी लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के विरूद्ध मनमाने तरीके से ईडी ने चार्ज शीट पेश की। जो केवल मात्र राजनीतिक प्रतिशोध के कारण केन्द्र सरकार के ईशारे पर की गई करवाई है। प्रदर्शन में मोदी सरकार हाय-हाय और मोदी डरता है, ईडी को आगे करता है जैसे नारे लगाए गए। इस दौरान जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, प्रधान प्रहलाद मीणा, सुल्तान बैरवा, शिवराम मीणा, हेमराज अवाना, महादेव खूंटला, घनश्याम शर्मा, खेमराज मीणा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चरणजीत

Share this story