राज विस चुनाव : छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी- जयराम रमेश

WhatsApp Channel Join Now
राज विस चुनाव : छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी- जयराम रमेश


जोधपुर, 9 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश ने गुरुवार को जोधपुर में कहा कि जयराम रमेश ने कहा कि मैं मिजोरम गया, छत्तीसगढ़ गया और मध्यप्रदेश भी गया। अब राजस्थान के बाद तेलंगाना जाऊंगा। मिजोरम में 40 सीटों पर तीन पार्टी हैं। मिजोरम में लोग चाहते हैं कि कांग्रेस को जनादेश मिले। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार के खिलाफ भाजपा कुंठित है, इसलिए महाकाल घोटाला करने वालों ने महादेव को मुद्दा बनाया। भूपेश बघेल ने कहा था महादेव ऐप को बैन करना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार ने उस पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया और अब बैन किया। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार को कैसे गिराया लोग याद करते हैं। लोग फिर से कांग्रेस को सपोर्ट करेंगे। मध्यप्रदेश में 18 साल से थक गए हैं लोग एक ही चेहरा और वही भ्रष्टाचार देख कर। अब इसे बदलेंगे और राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार होगी क्योंकि देशभर में कांग्रेस की स्कीम का उदाहरण दिया जा रहा है।

जयराम रमेश गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में विधानसभा का चुनाव है, लोकसभा का नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद गारंटी दे रहे हैं। यहां प्रचार करने आ रहे हैं। राजस्थान में भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है। राजस्थान बीजेपी में कलह है। कांग्रेस का सिर्फ भाजपा से ही मुकाबला नहीं है उनके दो हथियार ईडी और सीआईडी से भी मुकाबला है। राहुल की यात्रा के बाद राजस्थान में कांग्रेस संगठित है। पहले संगठन में विरोध था, लेकिन अब नहीं है।

उन्होंने पत्रकारों के सवाल राजस्थान में पार्टी रिपिट होगी या मुख्यमंत्री गहलोत होंगे इस पर कहा कि पार्टी की सरकार रीपीट होगी। मुख्यमंत्री का चुनाव तो जीतकर आए विधायक करेंगे। पार्टी अपने उपलब्धियों और गारंटी पर जनादेश मांग रही है। गहलोत के नामांकन पर निर्वाचन आयोग में भाजपा की ओर से शिकायत सम्बन्धी प्रश्न के उत्तर में जयराम रमेश ने कहा कि मैं हर एक के बारे में टिप्प्णी करने नहीं आया हूं। मेरे बड़े मुद्दे हैं, चुनाव प्रचार के मुद्दे हैं, उसके बारे में बात करने आया हूं। उनका नॉमिनेशन कानूनी मुद्दा है। कानून की जो प्रक्रिया है वह चलती रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story