भाजपा के दस साल के शासन को अन्याय काल के रूप में याद करेगी जनता : सांसद याग्निक

भाजपा के दस साल के शासन को अन्याय काल के रूप में याद करेगी जनता : सांसद याग्निक
WhatsApp Channel Join Now


भाजपा के दस साल के शासन को अन्याय काल के रूप में याद करेगी जनता : सांसद याग्निक


जोधपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद अमी याग्निक ने भाजपा के दस साल के शासन को अन्याय काल बताते हुए कहा कि यह अन्याय इतिहास के पन्नों पर दर्ज किया जायेगा। वे शनिवार को जोधपुर प्रवास पर संवाददाताओं से रूबरू हो रही थी।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अमी याग्निक ने बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, किसान आंदोलन और इलेक्टोरल बॉन्ड पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। याग्निक ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने मजदूरों को सोशल सिक्योरिटी देने के लिए कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए एमएसपी लागू करने की बात कही, लेकिन एमएसपी लागू नहीं की गई। किसानों की आय दुगुनी करने की बात कही गई थी, लेकिन सरकार आय दुगनी की बात छोडक़र तीन काले कानून ले आई, जिस पर उसे मुंह की खानी पड़ी। गत किसान आंदोलन में 700 किसानों की मौत हो गई। किसान आज फिर रोड पर है और आपको बात करने का वक्त नहीं है।याग्निक ने कहा कि यह काल अन्याय काल के नाम से याद रखा जाएगा ।

उन्होंने कहा कि भाजपा जहां एक तरफ नारी सशक्तीकरण के दावे कर रहे है, लेकिन वर्तमान हालत में महिलाओं और बालिकाओं के साथ अत्याचार की घटनाओ में इजाफा हो रहा है और उसके प्रत्यक्ष प्रमाण आंकड़े है। राष्ट्रीय खिलाडिय़ों ने अपने साथ हुए शारीरिक और मानसिक प्रताडऩाओं में न्याय के लिये धरना प्रदर्शन किया लेकिन सरकार ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि इलेक्ट्रोल बांड के पैसे एक ही पार्टी को गए। याग्निक ने सवाल किया कि यह कितने पैसे किन लोगों के हैं। उन्होने कहा कि इस मामले को लेकर जहां विपक्ष को तो सरकार के इशारे पर सरकारी एजेंसियां परेशान कर रही है लेकिन भाजपा के पास आये छह सौ करोड़ रुपये के मामले में कोई भी जवाब तलब नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने सवाल खड़े किये है और इसके लिये अधिकृत एसबीआई बैंक को भी इसकी जानकारी चुनाव आयोग को देने के निर्देश दिये है।

याग्निक ने कहा कि इंडिया गठबंधन अच्छा काम कर रहा है। आने वाले चुनाव सामाजिक न्याय, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर लड़ा जाएगा। टिकटों का वितरण को लेकर विपक्षी गठबंधन में उठ रहे सवाल और संदेहों को लेकर उन्होंने कहा कि कोई नई व्यवस्था होगी तो उसको मीडिया के सामने रखा जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story