भाजपा में शामिल हुए कई दिग्गज कांग्रेस नेता
जोधपुर, 19 मार्च (हि.स.)। मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में मारवाड़ के कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस छोड़ कमल का दामन थाम लिया। कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आस्था जताई और कहा कि संकल्प के साथ कार्य करेंगे।
मारवाड़ की चार लोकसभा सीटों जोधपुर, पाली, जालोर-सिरोही और बाड़मेर-जैसलमेर की भाजपा की क्लस्टर बैठक में मुख्यमंत्री शर्मा और केंद्रीय मंत्री शेखावत की उपस्थिति में मारवाड़ राजपूत सभा जोधपुर के अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हनुमान सिंह खांगटा, विधानसभा चुनाव में फलोदी से दावेदार रहे कांग्रेस नेता पप्पूराम डारा, सोहनलाल जांगिड़, सेवानिवृत चीफ इंजीनियर प्रेमसुख शर्मा जांगिड़, राजस्थान जटिया रेगर महासभा अध्यक्ष लालाराम जेलिया, हरसोलाव गोटन के पूर्व सरपंच सुरेश गुर्जर, पूर्व न्यासी आरएलपी प्रत्याशी बिलाड़ा जगदीश कडेला, सरपंच सहीराम मल्लार, सरपंच भागीरथ, मंगलु राम सरपंच, बीरम बेनीवाल, देवासी समाज के सुखदेव देवासी, कांग्रेस बिलाड़ा ब्लॉक उपाध्यक्ष तेजाराम, सुरेश गुर्जर समेत कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।