कांग्रेस ने किया स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका निभाने वाले सेनानियों का सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस ने किया स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका निभाने वाले सेनानियों का सम्मान


जयपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि देश को स्वतंत्र करवाने में कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है तथा कांग्रेस के महान नेताओं की त्याग और तपस्या के परिणाम स्वरूप हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ। उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसी शक्तियां शासन में आ गई हैं जो भाई को भाई से लड़ा रही है और समाज में एकता और भाईचारे को समाप्त करने का कार्य कर रही है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद डोटासरा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं को महान विरासत जिम्मेदारी के रूप में मिली है। सभी कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि देश के महान नेताओं जिन्होंने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया उनके दिखाएं मार्ग पर चलते हुए देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने के लिए सदैव कार्य करें।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान किया गया। पार्टी की ओर से स्वतंत्रता सेनानी सुंदर देवी आजाद को उनके निवास पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। स्वतंत्रता सेनानी रामू सैनी का सांगानेर स्थित निवास स्थान पर कांग्रेस महासचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना, महासचिव जसवंत गुर्जर, स्वर्णिम चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार हरितवाल मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story