यूनिवर्सिटी में दाे अक्टूबर की छुट्टी रद्द करने पर कांग्रेस ने सरकार और भाजपा पर किया पलटवार

WhatsApp Channel Join Now
यूनिवर्सिटी में दाे अक्टूबर की छुट्टी रद्द करने पर कांग्रेस ने सरकार और भाजपा पर किया पलटवार


जयपुर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान यूनिवर्सिटी में दाे अक्टूबर की छुट्टी रद्द करने पर कांग्रेस ने सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार किया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए गांधी जयंती की छुट्टी रद्द करने का आरोप लगाया है।

डोटासरा ने एक्स पर लिखा कि गोडसे के पद चिन्हों पर चलने वाले क्या कभी गांधी के हो सकते हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि गांधी जी के लिए संघ की शाखाओं से निकली नफरत किसी न किसी रूप में भाजपा सरकारों के निर्णयों में बाहर आ ही जाती है। पहले गांधी वाटिका का विरोध, फिर गांधी म्यूजियम को जनता के लिए खोलने पर रोक और अब गांधी जयंती पर राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से से अवकाश निरस्त करना बापू के प्रति भाजपा की नफरत और अपमान को जग जाहिर कर रहा है। भाजपा का षड्यंत्र कभी कामयाब नहीं होगा, क्योंकि गांधी इस देश के कण-कण में हैं।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पलटवार करते हुए एक्स पर लिखा कि राजस्थान यूनिवर्सिटी का दाे अक्टूबर की छुट्टी रद्द करना महात्मा गांधी का अपमान है। पहले तो विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से छुट्टी के आदेश निकाले जाते हैं, बाद में सरकार के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाकर छुट्टी को निरस्त करवाया जाता है। भाजपा और आरएसएस को महात्मा गांधी जी से इतनी नफरत क्यों है?

जूली ने आगे लिखा कि ऐसी शख्सियत जिनके बारे में सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों में पढ़ाया जाता है। सम्मान में जिनके नाम के आगे महात्मा लगाया जाता है और प्यार से लोग जिन्हें बापू (राष्ट्रपिता) बुलाते हैं। उन्होंने देश की खातिर बहुत ऐसे काम किए जिससे वो हमेशा के लिए अमर हो गए। जिनके जन्मदिन दाे अक्टूबर के मौके पर राष्ट्रीय अवकाश होता है। प्रदेश की सरकार के दबाव में आकर विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा छुट्टी को निरस्त करना संकीर्ण मानसिकता का परिचय है। यह फैसला महात्मा गांधी जी के आदर्शों और विरासत का अपमान है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story