प्रदेश में कांग्रेस ने पांच साल में रेवड़ियां बांटने के सिवाय कुछ नहीं किया- उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा
भीलवाड़ा, 5 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान में पिछले पांच सालों में कांग्रेस ने रेवड़ियां बांटने के सिवाय कोई काम नहीं किया। झूठ बोलकर सत्ता में आई कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ करने, बेरोजगारों को भत्ता देने जैसे अनेक वादे किए थे पर राजस्थान में इन्होंने कोई काम नही किया। राजस्थान पिछले पांच सालों में भ्रष्टाचार, दलित अत्याचार, महिला अत्याचार में नंबर वन बन गया।
यह बात राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डा. प्रेमचंद बैरवा ने सोमवार को भीलवाड़ा भाजपा जिला कार्यालय पर मीडिया से रूबरू होते हुए कही ।
डा. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी करनी में कभी फर्क नही रहा है। भाजपा ने जो वादे राजस्थान की जनता से किए है, उन्हें यह डबल इंजन सरकार सौ प्रतिशत पूरा करेगी। राजस्थान की जनता ने भाजपा पर अपना शत प्रतिशत विश्वास जताया है, आने वाले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी सभी 25 सीटें जीतेगी ।
उन्होंने अवैध खनन के प्रश्न पर कहा कि राज्य सरकार इस विषय पर गंभीर है और इसके विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। भीलवाड़ा के सुरास गोलीकांड मामले को लेकर उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस अपना काम कर रही है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया मौजूद रहे।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री डा. बैरवा ने जिला कार्यालय का अवलोकन किया। जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने उन्हें कार्यालय की विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल आचार्य, जिला मंत्री सुरेंद्रसिंह मोटरास, गोपाल तेली, अध्यक्षीय कार्यालय प्रमुख मनोज बुलानी, दीवार लेखन संयोजक पीयूष सोनी, रितुशेखर शर्मा, मधु शर्मा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।