किसानों को कम दामों पर प्याज बेचने पर कांग्रेस सरकार ने किया मजबूर - अलका गुर्जर

WhatsApp Channel Join Now
किसानों को कम दामों पर प्याज बेचने पर कांग्रेस सरकार ने किया मजबूर - अलका गुर्जर


जयपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा की राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कुप्रबन्धन तथा गलत नीतियों के कारण राज्य में महंगाई बढ़ती जा रही है। हालात यह हैं कि गरीब की थाली में सजने वाला प्याज भी अब आम आदमी से दूर हो रहा है। सरकार की ओर से समय पर प्याज की खरीद नहीं किए जाने और इसके भण्डारण की व्यवस्था नहीं होने के कारण इन दिनों प्याज के दाम 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं जो राज्य की कांग्रेस सरकार के कुप्रबन्धन के कारण हुआ है।

भाजपा की राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर ने कहा कि राज्य में अमूमन हर वर्ष मानसून के बाद एक से दो माह के लिए राज्य में प्याज की किल्लत हो जाती है। इसके बाद भी राज्य सरकार ने इस किल्लत को दूर करने के लिए पहले से ही कोई ठोस योजना तैयार नहीं की। इसके कारण इस वर्ष भी प्याज की किल्लत को लेकर हालात विकट होते जा रहे हैं। राज्य में सरकार का कुप्रबन्धन इतना हावी रहा है कि सरकारी स्तर पर प्याज की खरीद नहीं किए जाने के कारण राज्य में किसानों का 3 रुपये प्रति किलो के भाव में अपने प्याज बेचने पर मजबूर होना पड़ा है। राज्य सरकार की जमाखोरी और अवैध भंडारण को बढावा देने की नीति के चलते आम आदमी की थाली में सजने वाला प्याज गरीब से ही दूर हो गया है।

भाजपा की राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर ने कहा कि प्रदेश की जनता को महंगाई की आग में झुलसाने वाली कांग्रेस सरकार के आर्थिक कुप्रबन्धन के कारण ही महंगाई के क्षेत्र में राजस्थान पूरे देश में नंबर वन पोजिशन पर पहुंच गया है। हाल ही जारी एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अगस्त की महंगाई दर 8.6 फीसदी दर्ज की गई है जो पूरे देश में सबसे अधिक रही है। इतना ही नहीं राजस्थान के भाजपा शासित पड़ौसी राज्यों मध्य प्रदेश में महंगाई दर 6.07 प्रतिशत और गुजरात में 6.22 फीसदी ही रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की हालत को देखते हुए केन्द्र सरकार ने विशेष प्रयास करते हुए राजस्थान के विभिन्न शहरों में सस्ती दरों पर प्याज की सप्लाई भी शुरू कर दी है, इसके चलते आम आदमी को 25 रुपए प्रति किलो प्याज उपलब्ध होने लगा है, लेकिन बाजार में अब भी प्याज की कीमतें 80 रुपए प्रति किलो से अधिक है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story