पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजनाओं पर कांग्रेस की सरकार ने लगाए ताले : सिद्धीकुमारी
बीकानेर, 16 नवंबर (हि.स.)। बीकानेर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी सिद्धिकुमारी ने गुरुवार को कहा कि भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार ने जो योजनाएं शुरू की, उन पर कांग्रेस की सरकार ने ताले लगा दिए। आज प्रदेश में अस्पताल है, पर डॉक्टर नहीं। स्कूल है पर टीचर नहीं। पद ख़ाली है पर नौकरी नहीं। बिजली है पर करंट नहीं।
सिद्धीकुमारी गुरुवार को कोटगेट सट्टा बाजार, केईएम रोड, हैड पोस्ट ऑफिस के पास, सत्तासर हाउस में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान बोल रही थी। इन स्थानों पर जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने फ्य़ूल सर चार्ज के नाम पर साढ़े 56 करोड़ की वसूली की। जाते-जाते 100 यूनिट बिजली फ्री कर दी यानी आपका पैसा आपसे ही छीन कर आपको बिजली फ्री के रूप में लौटा रहे हैं, लेकिन छीना ज़्यादा, दे रहे हैं बहुत कम। हमारे समय में ट्रांसफ़ॉर्मर 72 घंटे में बदले जाते थे, आज 72 दिन में भी नहीं। ऐसी सरकार को चुनकर जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है जनसंपर्क में वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर सोलंकी, राजकुमार व्यास, श्याम मोदी, महेश आचार्य, रेखा अग्रवाल, सीताराम तंवर, सुमन जैन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरूष आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।