जनता की बनाई हुई कांग्रेस की सरकार, गिराने वाली बीजेपी कौन? : गहलोत
कोटपूतली, 15 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोटपूतली को जिला बनाने से लोगों को अब जयपुर तक लम्बा सफर नहीं करना पड़ रहा है। आमजन और प्रशासन के बीच की दूरियां कम हुई है। विकास कार्यों को अधिक मजबूती से गति मिल रही है। गहलोत ने कहा कि यहां से विधायक व मंत्री राजेंद्र यादव के नेतृत्व में विकास में कमी नहीं रखी है। उन्हीं के ही प्रयासों से कोटपूतली को जिला बनाया गया।
गहलोत बुधवार को कोटपूतली में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र यादव के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि गत पांच सालों में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में नवाचारों के जरिए जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया। कुशल वित्तीय प्रबंधन से हर वर्ग तक कोरोना आपदा सहित समय-समय पर जरूरतमंदों तक आर्थिक मदद पहुंचाई गई। कोरोना में धर्मगुरुओं, सामाजिक संस्थाओं सहित सभी के सहयोग से एक भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया गया। अब एक बार फिर सभी को मिलकर कांग्रेस की सरकार बनानी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने संवेदनशील निर्णय लेकर कई योजनाएं लागू की। इनमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत एक करोड़ लोगों को न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 25 लाख रुपए का चिकित्सा बीमा, लम्पी रोग में मृत गायों पर पशुपालकों को 40-40 हजार रुपए की सहायता, स्वास्थ्य का अधिकार, ओपीएस, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, इंदिरा रसोई, शहरी रोजगार गारंटी, कामधेनु पशु बीमा सहित कई अहम फैसले लिए गए। उन्होंने कहा कि 100 यूनिट निःशुल्क विद्युत देने से एक करोड़ से अधिक घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं और 2000 यूनिट निःशुल्क विद्युत से 14 लाख किसानों के बिल जीरो आने लगे है। वहीं, सरकार ने प्रदेश में एक लाख किमी सड़कों का निर्माण कर आवागमन को सुगम बनाया है।
गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत कैम्प के जरिए 10 योजनाओं से हर परिवार व व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया है। इनसे पूरे देश में राजस्थान की चर्चा और सराहना हो रही है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए मिशन 2030 के तहत करोड़ों लोगों के सुझावों को शामिल करते हुए विजन-2030 डाॅक्यूमेंट जारी किया। इसके अनुरूप ही कांग्रेस सरकार आगे बढ़ते हुए प्रदेश का विकास सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस ने प्रदेशवासियों को 7 गारंटियां दी है, सरकार बनते ही साकार होने लगेगी। इनसे हर घर को सामाजिक और आर्थिक सम्बल मिलेगा।
गहलोत ने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक परिवार और व्यक्ति का कांग्रेस के प्रति अटूट विश्वास रहा है। अब फिर से हम सभी को मिलकर आगे बढ़ना है। राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना है। इसलिए आपका एक-एक वोट कांग्रेस को मिलना चाहिए। इससे हमारी योजनाओं का लाभ भी निरंतर मिलता रहेगा। गहलोत ने कहा कि जनता द्वारा चुनी सरकार को बीजेपी ने गिराने में कोई कमी नहीं रखी है। प्रदेशवासियों के कांग्रेस के प्रति विश्वास से राजस्थान में बीजेपी सफल नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि बीजेपी का झूठ जनता के सामने आ चुका है। अब जनता फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।