कांग्रेस सरकार ने पेपरलीक करने वालों पर नहीं की कार्रवाई, हम करेगें-वसुंधरा राजे

कांग्रेस सरकार ने पेपरलीक करने वालों पर नहीं की कार्रवाई, हम करेगें-वसुंधरा राजे
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस सरकार ने पेपरलीक करने वालों पर नहीं की कार्रवाई, हम करेगें-वसुंधरा राजे


कांग्रेस सरकार ने पेपरलीक करने वालों पर नहीं की कार्रवाई, हम करेगें-वसुंधरा राजे


भीलवाड़ा, 20 नवम्बर (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कस्बे में सोमवार शाम विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जनसभा को संबोधित करने पहुंची। राजे गुलाबपुरा में टीकम चोराहे पर भाजपा प्रत्याशी आसींद विधायक जब्बरसिंह सांखला के समर्थन में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को पेपर लीक, बेरोजगारी और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर जमकर घेरा ओर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। राजे का यहां पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी जब्बर सिंह सांखला ने चूंदड़ी ओढ़ाकर स्वागत किया।

वसुंधरा राजे ने कहा कि पिछले पांच सालों में 19 बार पेपरलीक हुआ है। हमने कई बार मांग की कि जिन लोगों का इसमें हाथ है उन्हें सजा दी जाए, ताकि सभी को पता चले कि इन लोगों ने पेपरलीक करने का अपराध किया है। ऐसे लोगों को छोड़ना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दावा करती है उन्होंने एक लाख सैंतीस हजार लोगों को नौकरी दी है, जबकि हमारी सरकार जाते-जाते हमने एक लाख बीस हजार लोगों को नौकरी दे दी थी।

वसुंधरा राजे ने महिलाओं पर अत्याचार के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में हमारी सरकार आयेगी। इन सभी घटनाओं पर रोक लगाते हुए अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

पूर्व सीएम राजे ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है। राजे ने बीस मिनट के भाषण में कांग्रेस को घेरते हुए निशाना साधा है। राजे ने कहा कि पांच साल में जो काम कांग्रेस सरकार नहीं कर पाई वो हम ढाई साल में करके दिखाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story