सभी वर्गों के साथ अन्याय किया कांग्रेस सरकार ने : डॉ. सुरेंद्र सिंह
बीकानेर, 6 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट डॉ. सुरेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि किसान की कर्जमाफी और बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ते के नाम पर शासन में आई कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच साल में सभी वर्गों के साथ अन्याय किया है। राजस्थान का आम मतदाता अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।
भाजपा के संभाग कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत में डॉ. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गैंगवार की घटनाएं बीकानेर जो अपेक्षाकृत शांत शहर था, पिछले पांच साल में अन्तरराज्यीय अपराधियों का बड़ा ठिकाना बन गया है। अन्तराष्ट्रीय संबंधों वाले अपराधी न केवल बीकानेर की कानून व्यवस्था को खराब कर रहे हैं वरन आम आदमी का जीना दूभर किये हुये हैं। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारियों से गुंडा टैक्स वसूली की घटना आम हो गई है और ऐसा न करने पर सरेआम फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। सुपारी देकर व्यापारियों को डराना धमकाना शहर का सबब बना चुका है। ऐसे में आमजन भयग्रस्त है। पिछले पांच साल में बड़ी-बड़ी चोरियों बेरोक-टोक हुई है। बीकानेर पुलिस किसी भी चोरी का न तो बरामद कर पाई न चोरों को ढूंढ पाई। इस पर पुलिस अधिकारियों की कोई जवाबदेही नहीं है। जिस धाने इलाके में बड़ी चोरी या लूट की घटना हो जाए और संबंधित थानेदार पर कोई कार्रवाई न होना यह इस बात को दर्शाता है कि पुलिस में जवाबदेही का सिस्टम पूरी तरह से खत्म हो गया है। पिछले 5 साल में महिलाओं के प्रति अपराध में भारी इजाफा हुआ है। रेल फाटकों की समस्या भी जस की तस ही है। इसके अलावा सूरसागर की दुर्दशा, चरमराती ढांचागत सुविधाएं, पूर्व विधानसभा और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के मामले भारी सौतेला व्यवहार की बात भी उन्होंने कही।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।