कांग्रेस सरकार बनने के बाद प्रदेश और देश में कराया जाएगा जातिगत सर्वेक्षण : राहुल गांधी

कांग्रेस सरकार बनने के बाद प्रदेश और देश में कराया जाएगा जातिगत सर्वेक्षण : राहुल गांधी
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस सरकार बनने के बाद प्रदेश और देश में कराया जाएगा जातिगत सर्वेक्षण : राहुल गांधी


बीकानेर, 16 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सादुलशहर में विशाल जनसभा में कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश और देश में जातिगत सर्वेक्षण कराया जाएगा, ताकि उन्हें उनके अनुसार हक मिल सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पांच वर्षों में प्रदेश अधिक मजबूत हुआ है। यहां 25 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा किया गया है, जिससे अब लोगों का एक रुपये भी इलाज में नहीं लग रहा है। आज यहां 500 रुपये में गैस सिलेण्डर, मात्र 8 रुपये में पौष्टिक भोजन, प्रतिमाह निःशुल्क राशन किट, 100 यूनिट निःशुल्क बिजली हर जरूरतमंद को मिल रही है। गांधी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने पर यह सारी योजनाएं बंद हो जाएगी। इससे फिर महंगाई और बेरोजगारी बढ़ेगी। इसलिए कांग्रेस के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।

गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में महंगाई राहत कैम्पों के जरिए 10 गारंटियां देकर हर घर को लाभान्वित किया है। अब 7 गारंटियां दी है, जिनसे सामाजिक और आर्थिक सम्बल मिलेगा। इनमें प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को हर वर्ष 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। प्रदेश के 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों को 15 लाख रुपये तक आपदा सहायता राशि दी जाएगी। विद्यार्थियों को सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जाएगी। सरकारी महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को निःशुल्क लैपटॉप/टेबलेट देंगे। राजकीय कार्मिकों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) के संबंध में कानून बनाएंगे। गोधन योजना में पशुपालकों से गोबर 2 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा जाएगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 4 मुद्दे हमें दिए है। हमारी सरकार ने शांति और अहिंसा विभाग बनाकर देश में प्यार, मोहब्बत और भाईचारे का संदेश दिया है। अमीर और गरीब की खाई नहीं बढ़ने दी है। महंगाई राहत कैंप के माध्यम से लोगों को महंगाई से निजात दिलाई है। प्रदेश में 3 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरियां दी गई है। कई गारंटी कानून बनाकर प्रदेश की जनता को राहत प्रदान की हैं। गहलोत ने वादा किया कि दोबारा कांग्रेस सरकार बनने पर इन सभी योजनाओं को और मजबूत बनाया जाएगा।

जनसभा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश चन्द सहित अन्य प्रत्याशी, कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story