बजरी खनन के ब्रांड एम्बेसडर ‘भाया’, सुनते ही भड़की कांग्रेस, किया हंगामा
जयपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान
विधानसभा में मंगलवार को उस वक्त भारी हंगामा खड़ा हो गया जब भाजपा के अंता से
विधायक कंवरलाल मीणा ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को बजरी खनन का
ब्रांड एम्बेसडर घोषित कर दिया। मीणा पर्ची पर उठाए गए मुद्दों पर बोल
रहे थे।
भाषण की शुरुआत में उन्होंने कहा कि पहले बजरी को कोई नहीं जानता
था। नदियां पहले भी थी। बजरी पहले भी थे और मकान पहले भी बनते थे।
जब पिछली कांग्रेस सरकार आई और गहलोत ने भ्रष्ट मंत्री भाया को बनाया और
वो ब्रांड एम्बेसडर बने। उसी दिन से अवैध बजरी खनन का बोलबाला चालू हुआ।
मीणा के इतना बोलते ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ से विधायक
गोविन्द सिंह डोटासरा भड़क गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। इस दौरान नेता
प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत अन्य कांग्रेसी विधायक भी उनका साथ देते नजर
आए। इस पर मीणा ने आरोप लगाया कि आप चोरों के सरदार का बचाव कर रहे
हो। उन्होंने पूछा कि एनके गडियाल कौन है, जिसे भाया ने बीसलपुर बांध का 28
हजार करोड़ का ठेका दे दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने सांगोद से
पूर्व कांग्रेस विधायक भरत सिंह का भी जिक्र किया और कहा कि भाया के खिलाफ
भरत सिंह ने सबूत पेश किए। सिर तक मुंडवा लिया। मगर, पूर्ववर्ती सरकार ने
भाया पर कोई कार्रवाई नहीं की। मीणा ने भजन सरकार से भाया के कार्यकाल की
जांच करवाने और उन्हें सजा दिलवाने की भी मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।