मनरेगा पर कांग्रेस का उपवास, पूर्व सहकारिता मंत्री बोले विश्व में महात्मा गांधी का नाम वरना उन्हें भी करते बदनाम

WhatsApp Channel Join Now
मनरेगा पर कांग्रेस का उपवास, पूर्व सहकारिता मंत्री बोले विश्व में महात्मा गांधी का नाम वरना उन्हें भी करते बदनाम


चित्तौड़गढ़, 11 जनवरी (हि.स.)। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर उपवास किया गया यहां कलेक्टर चौराहे पर स्थित दंडी यात्रा स्टैचू के पास कांग्रेस का मोहन उपवास रहा उपवास में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता में पदाधिकारी मौजूद रहे इस दौरान पूर्व सहकारिता मंत्री एवं कांग्रेस नेता लाल अंजना ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का पूरे विश्व में नाम है वरना ये तो उनके खिलाफ भी किसी भी स्तर पर जा सकते हैं। आंजना ने यह बात सत्ता पक्ष की और से पूर्व पीएम नेहरू सहित गांधी परिवार पर दिए बयानों को लेकर कही है।

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने कहा कि सत्ताधारी लोग महात्मा गांधी के नाम से एलर्जी कर रहे हैं। इस पर ध्यान आकर्षित करने के लिए गांधीवादी तरीके से पूरे हिंदुस्तान में पार्टी के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम रखा गया है। यह बताने के लिए कि इनका गांधीजी से प्रेम है। सरकार में आते ही स्वच्छता के नाम पर गांधीजी का ऐनक चुराया और उससे पूरे हिंदुस्तान को स्वच्छता बताने का प्रयास किया। लेकिन जब गांधीजी के नाम पर गरीबों के लिए योजना बनाई हुई थी। योजना तो वही रखी और कह रहे हैं कि हमने इसको और बढ़ा दिया। 100 के 125 दिन कर दिए लेकिन गांधीजी के नाम से इतनी नफरत है उनका नाम मिटाया और रामजी की जय रामजी की कर दिया। आंजना के कहा कि रामजी तो हमारे मन में बसे हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। गांधीजी के नाम से नफरत है। वह तो राष्ट्रपिता भी थे और पूरे विश्व लोग गांधीजी को मानते हैं। इससे उनके खिलाफ नहीं बोल पा रहे हैं। अन्यथा यह तो गांधी जी के खिलाफ भी जिस प्रकार नेहरू इंदिरा, राजीव प्रियंका व कांग्रेस के खिलाफ बोल रहे हैं, उसे सीमा तक जा सकते थे। लेकिन गांधीजी का नाम पूरे विश्व में हैं, इसलिए नहीं बोल पा रहे हैं। आंजना ने कहा की जय रामजी की बहनजी, ऐसी योजनाओं से काम चलने वाला नहीं है। यह योजना बिल्कुल सफल होने वाली नहीं है। किसी भी राज्य सरकार के पास इतना फंड नहीं है कि वह 40% इसमें अपनी भागीदारी निभा पाए। इससे बेचारे गरीबों के पेट पर तो लात पड़नी है, इसमें कोई दो राय नहीं है। उपवास धरने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, प्रदेश सचिव ललित बोरीवाल, पूर्व डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट, पूर्व सभापति संदीप शर्मा, सुभाष शारदा, सेवा दल राष्ट्रीय सचिव पीयूष त्रिवेदी, अहसान पठान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

अकेली ममता लड़ रही, ऐसी उग्रता जरूरी

आंजना ने आगे कहा कि चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया बने, जो उग्र भी है। जब तक उग्र प्रदर्शन इस जिले में नहीं होगा तब तक सत्ताधारियों का ध्यान आकर्षित होगा। जिस प्रकार बंगाल में ममता बनर्जी अकेली शेरनी की तरह सरकार से लड़ रही है, ऐसा लड़ने का माद्दा सब जगह पैदा करना पड़ेगा। यह गांधीवादी तरीके से मानने वाले नहीं है। वह तो अंग्रेज थे, जो गांधीवादी तरीके से मान कर सत्ता छोड़ कर चले गए। इनको सत्ता छुड़वाने के लिए तो संघर्ष भारी करना पड़ेगा। इसके लिए हमारी हमारे युवा टीम तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

Share this story