कांग्रेस के 22 नेताओं ने अपनों को ही चुनाव हरवाया, अनुशासन समिति की बैठक में कार्यवाही की सिफारिश

कांग्रेस के 22 नेताओं ने अपनों को ही चुनाव हरवाया, अनुशासन समिति की बैठक में कार्यवाही की सिफारिश
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस के 22 नेताओं ने अपनों को ही चुनाव हरवाया, अनुशासन समिति की बैठक में कार्यवाही की सिफारिश


जयपुर, 6 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में अनुशासन समिति की बैठक हुई। इसमें विधानसभा और लोकसभा कांग्रेस को हरवाने वाले नेताओं के खिलाफ मिली शिकायतों पर चर्चा की गईं और बाइस शिकायतों पर रिपोर्ट तैयार की गई है।

विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भीतरघात की वजह से कांग्रेस को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। शिकायतों के आधार पर जानकारी में आया कि कांग्रेस के 22 नेताओं ने अपनों को ही हरवाया। अब कांग्रेस अनुशासन समिति इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में अनुशासन समिति की को-चेयरमेन शकुंतला रावत, संयोजक हाकम अली तथा सदस्य विनोद गोठवाल उपस्थित रहे। बैठक में समिति द्वारा अनुशासन भंग करने के 20 से अधिक लंबित प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा विवेचना करने के पश्चात सभी प्रकरणों में निर्णय के लिए समिति ने अपनी अनुशंषा प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भेज दी। डोटासरा की मंजूरी के बाद एक्शन पर फैसला होगा। पहले चरण में इन नेताओं को नोटिस जारी होंगे।

अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष उदयलाल आंजना ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि हमने 22 नेताओं के खिलाफ मिली शिकायतों पर चर्चा की है। हमारी कमेटी प्रदेशाध्यक्ष को रिपोर्ट भेजेगी। हम अलग-अलग कैटेगरी बनाकर भेज रहे हैं। चुनाव हरवाने की शिकायतें हैं। कई उम्मीदवारों ने साथ नहीं देने की शिकायतें की हैं। कुछ ने विपक्षी उम्मीदवारों का साथ देने की शिकायतें कीं। चुनाव में हरवाने का प्रयास किया। खुद उम्मीदवारों ने ही शिकायतें की हैं। लंबे समय से बैठक हुई नहीं थी। कांग्रेस में 10 साल बाद कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक हुई है। डॉ चंद्रभान के अध्यक्ष काल में हीरालाल इंदौरा की अध्यक्षता में अनुशासन समिति की बैठक हुई थी, उसके बाद अब बैठक हुई है। बैठक में भीतरघात करने वाले नेताओं पर एक्शन लेने या नोटिस देने पर विचार हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story