आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा
WhatsApp Channel Join Now
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा


जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल करने पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से आदर्श आचार संहिता की धारा 32 का उल्लंघन किया गया है। इसके विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से चुनाव आयोग को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी में बताया कि रविवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से भाजपा की ओर से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर करणपुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, कांग्रेस महासचिव (संगठन) ललित तुनवाल, राम सिंह कस्वां, जसवंत गुर्जर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि, आरटीआई एवं मानवाधिकार विभाग के अध्यक्ष कुलदीप पूनिया, प्रदीप अग्रवाल शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story