कांग्रेस समन्वयक अपने प्रभार के विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक एवं मण्डल स्तर तक करेंगे बैठक

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस समन्वयक अपने प्रभार के विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक एवं मण्डल स्तर तक करेंगे बैठक


जयपुर, 5 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक कांग्रेस, नगर कांग्रेस, मण्डल कांग्रेस, ग्राम पंचायत कांग्रेस तथा बूथ कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी के कार्यों को गति प्रदान करने एवं संगठनात्मक गतिविधियों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा नियुक्त समन्वयक अपने प्रभार के विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक एवं मण्डल स्तर तक मार्च में बैठक लेंगे।

महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने परिपत्र जारी कर सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे ब्लॉक एवं मण्डल कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त प्रभारी द्वारा ली जाने वाली बैठकों का आयोजन सुनिश्चित करें। सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक के साथ जिलाध्यक्ष शामिल होंगे तथा मण्डल कांग्रेस कमेटियों की बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष का शामिल होना जिलाध्यक्ष सुनिश्चित करेंगे। इन बैठकों की रिपोर्ट आवश्यक रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story