राज विस चुनाव : कांग्रेस अपनी योजनाओं के भरोसे, भाजपा के लिए पेपरलीक-कानून व्यवस्था बड़े मुद्दे
जयपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अब चुनाव प्रचार परवान चढ़ने लगा है। जयपुर जिले की 19 सीटों पर भी भाजपा-कांग्रेस ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। दोनों ही दल विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। भाजपा गहलोत सरकार को विफल बताते हुए भाजपा की सरकार बनने का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस अपनी सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है।
दूसरी ओर भाजपा के लिए तुष्टीकरण, पेपर लीक मामला, भ्रष्टाचार, महिला अपराध, सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं और बिगड़ती कानून व्यवस्था बड़े चुनावी मुद्दे हैं। कांग्रेस सरकार को विफल बताते हुए भाजपा प्रत्याशी जनता के बीच इन मुद्दों को लेकर जा रहे हैं। साथ ही, पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से अपने चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने की बात भी जनता को बताई जा रही हैं। अब आने वाले दिनों में दोनों ही दल अपने स्टार प्रचारकों को भी चुनाव मैदान में उतारने वाले हैं। दोनों ही दलों ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जयपुर जिले की अधिकांश सीटों पर स्टार प्रचारकों के दौरे कराए जाने की डिमांड दोनों ही दलों के प्रत्याशियों की ओर से भी की गई है।
दरअसल, इस बार सरकार रिपीट होने का दावा कर रही कांग्रेस को अपनी सरकार की योजनाओं और पांच साल की उपलब्धियों का भरोसा है। कांग्रेस प्रत्याशी भी जनता के बीच इन्हीं योजनाओं को गिनाकर वोट मांग रहे हैं। खासकर चिरंजीवी योजना, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, मुफ्त दवा और जांच योजना, शहरी रोजगार गारंटी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम जैसी योजनाओं को भुनाया जा रहा हैं। साथ ही, भाजपा और केंद्र सरकार की नीतियों से अवगत कराया जा रहा हैं। युवाओं को साधने के लिए सरकार की ओर से किए गए कामकाज गिनाए जा रहे हैं। प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सरकार की प्रमुख योजनाओं को लेकर तैयार की गई बुकलेट भी वितरित कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।