‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ अभियान 10 जनवरी से, हर बूथ पर ‘मनरेगा योद्धा’ होगा नियुक्त
जयपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। ग्रामीण भारत में गरीबों के काम के अधिकार की रक्षा के लिए कांग्रेस 10 जनवरी से प्रदेशभर में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान’ चलाएगी। अभियान की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को हरीश चन्द्र तोतूका सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, एआईसीसी सचिव व सह प्रभारी राजस्थान रित्विक मकवाना, मध्यप्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर, दानिश अबरार, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, डॉ. बी.डी. कल्ला, डॉ. चन्द्रभान सहित कांग्रेस सांसद, विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष मौजूद रहे।
डोटासरा ने बताया कि 10 जनवरी से छह फरवरी तक प्रदेश के सभी जिलों, ब्लॉक और मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
डोटासरा ने कहा कि मनरेगा योजना को कमजोर और समाप्त कर भाजपा की केंद्र सरकार ने ग्रामीण गरीब मजदूरों की आजीविका पर सीधा हमला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने मनरेगा कानून बनाकर गरीबों को स्वाभिमान के साथ जीने का अधिकार दिया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने उद्योगपतियों के दबाव में आकर मनरेगा को खत्म करने का काम किया है, जिससे गरीब मजदूरों से काम का अधिकार छीन लिया गया। मनरेगा से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली थी और मजदूरों के पलायन पर रोक लगी थी।
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर मनरेगा के लाभों की जानकारी देंगे और केंद्र सरकार के फैसलों से गरीबों को हो रहे नुकसान को पत्रक वितरण और गोष्ठियों के माध्यम से जनता तक पहुंचाएंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि अब काम मांगने पर नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की इच्छा से चिन्हित स्थानों पर ही काम दिया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिलाध्यक्ष और विधानसभा समन्वयक क्षेत्रों में जाकर कार्यक्रमों की निगरानी करें और प्रतिदिन की रिपोर्ट कांग्रेस वॉर रूम को भेजें। अभियान के दौरान विधायक और सांसदों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
डोटासरा ने प्रस्ताव रखा कि प्रदेश के हर बूथ पर मनरेगा से जुड़े कांग्रेस विचारधारा के व्यक्ति को ‘मनरेगा योद्धा’ नियुक्त किया जाएगा।
साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्रों में पदयात्रा निकालने का आह्वान किया।
बैठक को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, हरीश चौधरी, रित्विक मकवाना, धीरज गुर्जर, दानिश अबरार, डॉ. बी.डी. कल्ला और डॉ. चन्द्रभान ने भी संबोधित किया।
कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में कहा कि पार्टी गरीब, मजदूर और ग्रामीण भारत के अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ती रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

