उपचुनाव की सात सीटों के लिए कांग्रेस ने बनाए प्रभारी
जयपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा उप चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दल जीत के गुणा-भाग में जुट
गए हैं। कांग्रेस प्रदेश की सात सीटों में से सभी सीटों पर तैयारी में जुटी है। वहीं भाजपा कुछ सीटों पर त्रिकोणीय
संघर्ष को रोकने की रणनीति बना रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किए हैं।
प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की ओर से गुरुवार शाम जारी की गई सूची में दौसा विधानसभा के लिए पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, झुंझुनूं के लिए गोविन्द राम मेघवाल, रामगढ़ के लिए भजनलाल जाटव, देवली-उनियारा सीट के लिए हरीमोहन शर्मा, खींवसर के लिए उदयलाल आंजणा, चौरासी के लिए सुखराम विश्नोई और सलूम्बर सीट के लिए अशोक चांदना को प्रभारी बनाया गया है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।