कांग्रेस और करप्शन एक ही रूप है : राजनाथ सिंह
झुंझुनू, 7 अप्रैल (हि.स.)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पिलानी में झुंझुनू से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के समर्थन में उत्सव मैदान में जनसभा को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि राजस्थान की धरती शौर्य और पराक्रम की धरती है। राणा की शक्ति, मीरा की भक्ति, भामाशाह की संपत्ति ही राजस्थान की धरती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सहित पूरे देश में एक चुनाव होना चाहिए। अलग-अलग चुनाव से समय और पैसे की बर्बादी होती है। हमारी सरकार वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन करता हूं।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले कुछ सालों में दुनिया भर में हमारी प्रतिष्ठा बढ़ी है। पहले हमारे देश के नेता अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलते थे तो उनकी कोई सुनता नहीं था। आज हमारे देश के नेता विदेश में कहीं बोलते हैं तो दूसरे देश ध्यान लगा कर सुनते हैं। उन्होने कहा कि करप्शन और कांग्रेस का रिश्ता है एक दूजे के लिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब भी रही है कोई न कोई घोटाला जरूर हुआ। यहां तक कि उनके मंत्रियों को भी जेल की हवा खानी पड़ी थी। जबकि हम लोगों की सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले कहीं ना कहीं आतंकी घटना होती रहती थी। जम्मू-कश्मीर में हमेशा आतंकी घटना होती रहती थी। लेकिन अब है किसी के मां के लाल में वो दम? किसी लाल ने पिया है अपनी मां का दूध जो आंख उठा कर देख सके। जब जरूरत पड़ी तो सीमा के इस पार भी मारेंगे। सीमा के उस पार भी मारेंगे। लेकिन हम अपने पड़ोसियों को बेवजह परेशान नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में हम आत्म निर्भर बन रहे हैं। 2014 से पहले प्रतिवर्ष 600 करोड़ रुपये से अधिक की आयुध सामग्री बाहर से मंगवाते थे। आज हम 21 हजार करोड़ रुपये की स्वदेश निर्मित रक्षा सामग्री दूसरे देशों को विक्रय की जा रही है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले कांग्रेस नेता हमारा मजाक बनाते थे कि 1980 से आप लोग राम मंदिर को लेकर नारा लगाते हो कि मंदिर वहीं बनाएंगे। हर चुनाव में घोषणा पत्र में लिख देते थे कि राम मंदिर बनाएंगे लेकिन करते नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे नारे के साथ एक लाइन जोड़ दी थी कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। अब आप ने देख ही लिया है राम मंदिर बन गया है। रामलला अब अपनी कुटिया से निकल कर भव्य मन्दिर में विराजमान हैं।
सभा को भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, विधायक धर्मपाल गुर्जर, विक्रमसिंह जाखल, पूर्व विधायक जेपी चंदेलिया, सुभाष पूनिया, जिला अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी सहित कई नेताओं ने सम्बोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।