कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले 400 पार का नारा एससी- एसटी के अधिकार छीनने के लिए

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले 400 पार का नारा एससी- एसटी के अधिकार छीनने के लिए
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले 400 पार का नारा एससी- एसटी के अधिकार छीनने के लिए


उदयपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा है कि भाजपा 400 पार का नारा बुलंद कर एससी और एसटी के अधिकारों से वंचित कर नया संविधान बनाने की साजिश रच रही है।

वे बुधवार को उदयपुर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 संविधान को बचाने के लिए लड़ रही है। इंडिया गठबंधन की सरकार सत्ता में आते ही एससी—एसटी के अधिकारों को सुरक्षित रखेगी।

चौधरी ने कहा कि भाजपा को सिर्फ हिंदू धर्म की राजनीति करनी है, परंतु कांग्रेस सर्व धर्म को मानते हुए काम करने में विश्वास रखने वाली पार्टी है। मोदी सरकार देश के मुद्दों पर चर्चा ही नहीं करते, जबकि आज के समय में किसान एमएसपी के लिए, युवा वर्ग बेरोजगारी से और गृहिणी और मध्यम वर्ग परिवार मंहगाई से त्रस्त हैं। भाजपा सरकार उनके साथ कोई न्याय नहीं कर रही है।

चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने समय में किसानों के कर्जे माफ कर अन्नदाता किसानों को राहत पहुंचाई और आगे भी जब हमारी सरकार आयेगी तो जनहित में फैसले से पीछे नहीं रहेंगे, जबकि भाजपा की मोदी सरकार ने सिर्फ अपने कुछ उद्योगपति मित्रों को लाभान्वित किया है।

चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार आएगी तो हम एमएसपी पर कानून बनाकर उसे लागू करेंगे और जाति जनगणना कराई जायेगी, ताकि सभी समाज के वर्गों का विकास हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story