दीक्षा ग्रहण करने वाली बीकानेर मूल की मुमुक्षु रिया डागा का अभिनंदन

दीक्षा ग्रहण करने वाली बीकानेर मूल की मुमुक्षु रिया डागा का अभिनंदन
WhatsApp Channel Join Now
दीक्षा ग्रहण करने वाली बीकानेर मूल की मुमुक्षु रिया डागा का अभिनंदन


बीकानेर, 7 जनवरी (हि.स.)। साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य रामलालजी महाराज सा. से 22 जनवरी को मध्यप्रदेश के जावद में 8 मुमुक्षुओं के साथ दीक्षा ग्रहण करने वाली बीकानेर मूल की कोलकाता प्रवासी मुमुक्षु रियाजी डागा ने रविवार को सेठिया व मालू कोटड़ी में साधु-साध्वियों से आशीर्वाद लिया। सेठिया कोटड़ी से मुमुक्षु की शोभायात्रा निकली तथा बागड़ी मोहल्ले के सेवा सदन में अभिनंदन किया गया।

सेठिया कोटड़ी में रमेश मुनि, वीरेन्द्र मुनि, चन्द्रेश मुनि, हेमगिरि मुनि राकेश मुनि, व प्रमोद मुनि व मंगल मुनि आदि 11 मुनिवृंद ने मुमुक्षु रियाजी डागा को आशीर्वाद दिया। मुनिवृंद ने प्रवचन में कहा कि विनय व विवेक के साथ संयम मार्ग अंगीकार करना, जिन शासन की शोभा को त्याग, तप, जप व अहिंसा से आगे बढ़ाने में समर्पण रखना वीरों का काम है। रियाजी डागा भगवान महावीर के शासन की सच्ची व समर्पित सुश्राविका है जिन्होंने सुख, वैभव को त्यागकर संयम मार्ग के पथ को चुना है। मुमुक्षु के साथ उनके माता-पिता व परिजन भी अनुकरणीय अनुमोदना के पात्र है जिन्होंने अपनी लाड़ली को पांच महाव्रत धारण कर भगवान महावीर के शासन की शोभा बढ़ाने के लिए समर्पित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story