कानून मंत्रालय में पदभार ग्रहण करने पर अर्जुनराम मेघवाल को बधाई दी
बीकानेर, 11 जून (हि.स.)। कानून मंत्री बनाए जाने के बाद सोमवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पद ग्रहण कर लिया। इससे पहले मेघवाल के दिल्ली निवास पहुंच कर भाजपा युवा नेता श्याम मोदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मेघवाल ने भाजपा युवा नेता श्याम मोदी का साफा पहना कर सम्मान भी किया और पार्टी के लिए कार्यकर्ताओं को नींव बताया। युवा नेता राजकुमार प्रजापत सहित अनेक कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्री पद ग्रहण करने पर बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।