कॉन्फिडेंट मॉडल्स ने ऑडिशन में दर्शाया एटीट्यूड और टैलेंट
जयपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। फैशन कॉन्टेस्ट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के अपकमिंग पांचवें सीजन के लिए शुक्रवार को वैशाली नगर स्थित रोसाडो लग्जरी लाउंज में सिटी ऑडिशन संपन्न हुए। रविसूर्या ग्रुप, अनंता रिसॉर्ट जयपुर, मंदाकिनी साड़ीज और एसकेजे ज्वैलर्स के सहयोग से इंडिया के बिगेस्ट ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-5 का भव्य आयोजन 28 से 31 दिसंबर तक अनन्ता रिसोर्ट जयपुर में किया जाएगा। सुबह 11 बजे से शुरू हुए यह ऑडिशन शाम 5 बजे तक चले, जिसमें ज्यूरी पैनल ने बेस्ट मॉडल्स का सलेक्शन किया।
इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि ऑडिशन में यंग गर्ल्स ने मिस और मैरिड विमेन्स ने मिसेज कैटेगरी में जजेज के सामने अपना टैलेंट दिखाया। जज पैनल में शामिल मिसेज इंडिया ग्लैम 2018 डॉ. मनप्रीत तनेजा, मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान 2022 शैफाली टांक, फैशन डिजाइनर शुभा गुप्ता, इंडिया ग्लैम आर्गेनाइजेशन की सीईओ कीर्ति टांक के समक्ष मॉडल्स ने कैटवॉक के साथ ही सेल्फ प्रजेंटेशन, कॉन्फिडेंस, फिटनेस, एटीट्यूड बखूबी पेश किए, वहीं जजेज के सवालों के तुरंत जवाब देकर अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया।
इसके अलावा उन्होंने डांस, सिंगिंग, मिमिक्री, पोएट्री, ड्रामा एवं स्पोर्ट्स एक्टिविटीज आदि प्रस्तुत कर अपना टैलेंट भी दर्शाया। इस मौके पर रविसूर्या ग्रुप के चेयरपर्सन रवींद्र प्रताप सिंह, एसकेजे ज्वैलर्स के डायरेक्टर संजय जोशी, मंदाकिनी साड़ीज के डायरेक्टर प्रशांत पोद्दार, एसजीएम आउटडोर के डायरेक्टर जे.डी. माहेश्वरी, सोनी फैशन स्टूडियो से चंद्र सोनी एवं मोनिका सोनी, मार्क पब्लिकेशन के डायरेक्टर एस.एल. गुप्ता विशेष तौर पर मौजूद थे।
आयोजक पवन टांक के अनुसार वुमन्स एम्पावरमेंट एवं इंडियन ब्यूटी को प्रमोट करने के उद्देश्य से शुरू किए गए मिस एंड मिसेज कैटेगरी में होने वाले इस नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के लिए देश भर से फ्री रजिस्ट्रेशन लिए जा रहे हैं। पेजेंट में एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म www.indiaglam.org पर उपलब्ध हैं, जिस पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करा कर टैलेंटेड मॉडल्स अपनी दावेदारी पेश कर सकतीं हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद चुनिंदा प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।
सभी फाइनलिस्ट को नेशनल एवं इंटरनेशनल ग्रुंमिग एक्सपर्ट द्वारा विभिन्न ग्रुमिंग क्लासेज़ दी जाएगी। इस दरमियान टेलेंट राउंड, ड्रामा कॉमेडी, एक्सन, फिजिकल एक्टिविटीज, फिटनेस, स्पोर्ट्स आदि के माध्यम से प्रतिभागियों के टेलेंट को परखा जाएगा। ग्रूमिंग के बाद चयनित मॉडल्स फाइनल राउंड के मुकाबले उतरेंगी जहां विजेता को न्यू ईयर 2024 की देश की पहली मिस इंडिया ग्लैम-2024 एवं मिसेज इंडिया ग्लैम-2024' के ताज से नवाजा जाएगा तथा बहुत से प्राईजेस दिए जाएंगे। साथ ही देश के विभिन्न राज्यों के सब टाइटल्स भी इन्हीं फाइनलिस्टों को अपने अपने स्टेट और परर्फोमेंस के आधार पर दिए जाएंगे।
पार्टिसिपेंट्स को मूवीज़, म्यूजिक एलबम, टीवी सीरियल, बेव सीरीज में चांस एवं फाइनलिस्ट के साथ 2024 का कैलेंडर एवं मैगज़ीन भी शूट किया जाएगा। ग्रेंड फिनाले में जाने माने फैशन डिजाइनर्स का कलेक्शन भी शोकेस किया जाएगा। इंडिया ग्लैम के संरक्षक एवं रविसूर्या ग्रुप के चेयरमैन रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस पेजेंट में भाग लेने वाली पार्टिसिपेंट्स को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनन्ता रिसोर्ट एवं रविसूर्या ग्रुप सहित अनेकों उच्च लेवल के जॉब्स भी ऑफ़र किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।