गो आधारित वैश्विक निवेश राजस्थान इकाई का सम्मेलन 1 जुलाई को
बीकानेर, 28 जून (हि.स.)। गो आधारित वैश्विक निवेश की राजस्थान इकाई का सम्मेलन 1 जुलाई को राजमहल होटल में 3 बजे होगा। राजस्थान गो सेवा परिषद और जीसीसीआई राजस्थान के पदाधिकारी और सदस्यों समेत गो सेवा से जुड़े लोगों को इस सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. वल्लभ भाई कथिरिया के साथ गोचर आंदोलन के मुद्दे पर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद, राजस्थान गो सेवा परिषद अध्यक्ष हेम शर्मा, प्रो वाइस चांसलर डा. हेमंत दाधीच शामिल होंगे।
राजस्थान जीसीसीआई सम्मेलन में सदस्य व पदाधिकारी की भूमिका में सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। इस सम्मेलन में गो आधारित उद्यमिता के विकास में राजस्थान प्रदेश स्तर पर गो उत्पादों की मार्केटिंग, मेंन्यूफक्चरिंग, उत्पादों की क्वालिटी, विभिन्न स्तरों पर कोर्डिनेशन, नेचुरल फार्मिंग, बायो गैस, हेल्थ न्यूट्रीशन, पंचगव्य थेरेपी, गो प्रोडेक्शन, डेवलपमेंट, डिजास्टर मैनेजमेंट, गोचर संरक्षण और विकास, वेलिडेशन स्टेबिलिटी, डेयरी प्रोडक्ट, नस्ल संवर्धन, सीएसआर फंड आदि में स्टेट इकाई की सक्रियता सुनिश्चित कर प्रदेश स्तर पर गो उद्यमिता को संबल दिया जाना है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।