देश व बीकानेर सेक्टर में बढ़ती मादक पदार्थों की तस्करी पर चिंता, नशे से सभी को दूर रहने हेतु शपथ
बीकानेर, 15 अगस्त (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल बीकानेर सेक्टर द्वारा 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर कैम्पस में डीआईजी अजय लूथरा ने ध्वजारोहण किया। सेक्टर डीआईजी ने सर्वप्रथम क्वार्टर गार्ड में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए तत्पश्चात राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया।
उन्हाेंने सीमा सुरक्षा बल के सभी कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की तथा स्वतंत्रता प्राप्त करने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सेनानियों को याद किया। कार्यक्रम में डीआईजी ने देश एवं बीकानेर सेक्टर में बढ़ती हुई मादक पदार्थों की तस्करी पर चिंता जाहिर की एवं नशे से सभी को दूर रहने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय के सभी अधिकारी गण, अधीनस्थ अधिकारी गण एवं कार्मिक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।