दस जनवरी को आयोजित होगी अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त मृत आश्रितों की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
दस जनवरी को आयोजित होगी अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त मृत आश्रितों की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा


जयपुर, 4 जनवरी (हि.स.)। जयपुर जिले में कार्यरत मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की नियुक्ति के पश्चात ली जाने वाली कंप्यूटर टंकण गति परीक्षा दस जनवरी 2024 (बुधवार) को एसजेएम कॉलेज ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर, कांवटिया सर्किल के पास, रामनगर, शास्त्री नगर, जयपुर में दो पारियों में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पूर्व) ने बताया कि 4 जनवरी 2024 को उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्र पंजीकृत डाक से जारी किये जा चुके हैं। जिन परीक्षार्थियों को 08 जनवरी 2024 तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए हों तो वह 11 जनवरी 2024 को शाम 5 बजे तक जिला कलक्टर जयपुर के कमरा नम्बर-149 में संस्थापन अधिकारी कक्ष से प्रवेश पत्र की प्रति प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

Share this story