संगणक भर्ती एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती परीक्षा रविवार को होगी आयोजित

संगणक भर्ती एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती परीक्षा रविवार को होगी आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
संगणक भर्ती एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती परीक्षा रविवार को होगी आयोजित


जयपुर, 29 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रविवार को संगणक सीधी भर्ती परीक्षा-2023 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती परीक्षा-2022 का आयोजन होगा। रविवार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जयपुर शहर के 152 केंद्रों पर आयोजित होने वाली संगणक भर्ती परीक्षा में 51 हजार 348 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। वहीं दोपहर तीन बजे से साढे चार बजे तक जयपुर शहर के 95 केंद्रों पर आयोजित होने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती परीक्षा में 29 हजार 821 उम्मीदवार पंजीकृत हैं।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो कि 2 मार्च तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कार्य करेगा। वहीं 3 मार्च को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा।

उन्होंने बताया कि संगणक भर्ती परीक्षा के लिए 57 उप समन्वयक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती परीक्षा के 38 उप समन्वयक की नियुक्ति की गई है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story